नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पूर्णिया : पूर्णिया लोकसभा अंतर्गत रुपौली विधानसभा के पूर्व विधायक सरयुग मंडल जी के निधन उपरांत बृहस्पतिवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उनके पैतृक आवास पर जाकर स्वर्गीय सरयुग मंडल जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर शान्ति प्रार्थना किया । वहीं जाप सुप्रीमों ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर दुःख व शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि 1990 में हम दोनों एक साथ विधनसभा सदस्य थे । वे हम सभी के अभिभावक के समान थे । उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है । वे गरीब, शोषित, वंचितों के लिए हमेशा लड़ते रहे, विधायक रहते हुए उन्होंने अपने लिए एक घर तक नहीं बनाया । उनकी सादगी, सौम्यता एवं राजनीतिक जीवन से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है ।