सुबोध,
किशनगंज 29 अक्टूबर ।छठ महापर्व को लेकर जिले के सभी छठ घाटों पर क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम की तैनाती की गई है।
उल्लेखनीय है कि कि डीएम श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिले के सभी मुख्य घाटों का निरीक्षण कर सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर को क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम (क्यूएमआरटी) की प्रतिनियुक्ति का निर्देश था। साथ ही, महापर्व के मद्देनजर सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व पारा मेडिकल कर्मियों का अवकाश भी रद्द कर दिया है। ताकि आपात स्थिति में इन पदाधिकारियों और कर्मियों की सहायता ली जा सके।
सिविल सर्जन ने बताया कि पर्व को लेकर जिले के सभी प्रमुख घाटों पर क्यूएमआरटी की टीम तैनाती रहेगी। साथ ही, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम को निर्देश दिया गया है कि वो सदर प्रखंड अंतर्गत सभी घाटों पर तैनात क्यूएमआरटी कंट्रोल रूम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में प्राथमिक उपचार के लिए जीवन रक्षक दवाओं की किट तैयार कराकर कन्ट्रोल रूम पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिले के अन्य प्रखंडों में कार्यरत क्यूएमआरटी टीम को संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक जीवन रक्षक दवाओं की किट उपलब्ध कराएंगे
डीएम ने कहा कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरुष पुलिस के जवान तैनात किये गये है । प्रमुख छठ घाटों पर किसी आपात स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफए एसडीआरएफ व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध गोताखोरों की मदद ली जायेगी। प्रमुख छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ विशेष मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त किये जाने का आदेश उन्होंने दिया है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि ज़िले के सभी शहरी छठ घाटों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सक टीम के साथ एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। किशनगंज शहरी क्षेत्र खगड़ा देव घाट, धोबी घाट, रमजान पुल, मझिया नदी घाट एंव घोड़ामारा घाट पर एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की दो टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, पोठिया प्रखंड में बाजार में दो घाट खरखरी, तैयबपुर , चमनी घाट , बल्दिया हाट घाट ,मिर्जापुर घाट पर एएनऍम को तैनात किया गया है। दिघलबैंक प्रखंड में दिघलबैंक, टप्पू हाट घाट, प्रखंड कार्यालय परिसर घाट ,दिघलबैंक सभी जगह एक चिकित्सक एवं एक एएनएम मेडिकल टीम के साथ मुस्तैद रहेंगे। कोचाधामन प्रखण्ड स्थित कुल 40 घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।
सीएस ने बताया कि आगामी 30 व 31 अक्टूबर को आयोजित छठ महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी प्रखण्डों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नेतृत्व में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने प्रखंड अंतर्गत सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी, औषधि एवं चिकित्सा जांच हेतु आवश्यक सभी सुविधाओं के साथ निरंतर अचूक रूप से उपलब्ध रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ हीं, अपने – अपने संस्थानों में एम्बुलेंस पर एक चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी, जीवन रक्षक दवायें, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि तैयार की स्थिति में रखेगें। ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में उसे उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने बताया कि क्यूएमआरटी टीम के नोडल पदाधिकारी को निदेशित है कि अपने- अपने टीम में प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों ,दवा की उपलब्धता इत्यादि की समीक्षा करना है। इस दौरान यदि कोई भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी या कर्मी अपने कर्त्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए, तो उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।