सेवा संकल्प और सेवादारी दिवस के रूप में मना जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का जन्मदिन
जाप कार्यकर्ताओं ने गरीबों में बांटा कंबल और कराया भोजन

 

विजय शंकर
पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के 55वें जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा संकल्प व संघर्ष व सेवादारी दिवस के रूप में मनाया । पटना समेत पुरे प्रदेश में जन्मदिन मनाया गया । कहीं केक कते गए तो कहीं गरीबों के बीच कम्बल बांटे गए ।.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पटना के अदिति कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की तस्वीर के साथ केक काटा और एक दूसरे को केक मिठाई खिलाई । साथ ही पार्टी के नेताओं ने हजारों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया और भोजन कराया ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि पप्पू यादव हमेशा से गरीबों और वंचितों की आवाज को उठाते रहे हैं । मैं उनकी लम्बी उम्र की कामना करता हूं । हालाँकि उम्र 55 वर्ष की है मगर उनका दिल बह्पन के दिल की तरह है और निश्च ल ह्रदय से वे राज्य के गरीब गुरुबो की सेवा करते हैं । जिस तरह पप्पू यादव लोगों की सेवा , राज्य हित में संघर्ष करते हैं उसी से प्रेरणा लेकर जाप के कार्यकर्ताओं को भी काम करना चाहिए ।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति प्रासाद सिंह ने कहा कि लोगों की सेवा करने वाला नेता आज पुरे बिहार में पप्पू यादव को छोड़कर कोई दूसरा राजनेता नहीं है । मैं इनके दीर्घायु होने की कामना करता हूँ । मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद उपस्थित थे । अख़लाक़ अहमद ने कहा कि जिस तरह पप्पू यादव पीड़ितों की मदद करते हैं , जो आशीर्वाद उन्हें मिलता है, वहीं उनका कवच-कुंडल है, जो कर्ण के पास था , हम कामना करते हैं कि पार्टी का हर नेता-कार्यकर्ता वैसे ही सेवा भाव रखे ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने कहा कि पप्पू यादव जी हमेशा गरीबों की मदद के लिए तैयार रहते हैं । आज उनके जन्मदिन को हम सेवा सेवा संकल्प के रूप में मना रहे हैं । हम सभी ने प्रतिज्ञा ली कि आगे भी हम जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे और आम लोगों की आवाज को उठाते रहेंगे । उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जनमानस की सशक्त आवाज और जनसंघर्ष के प्रतीक हैं, हम सब उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना करते है । जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि क्रान्तिनायक पप्पू यादव के जन्मदिन को हमसब बिहार में परिवर्तन का संकल्प लेते है।
जाप के राष्ट्रीय सचिव हरेराम महतो ने कहा कि गरीब गुरबो की निस्वार्थ सेवा भाव पप्पू यादव का सबसे बड़ा गुण है और ऐसे नेता बिहार में बिरले हैं । उनके इसी सेवा भाव को देखकर मैं राजद से जाप में आया । पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता से समन्वय के साथ काम करना उनका दूसरा गुण है जो आज किसी भी पार्टी में नहीं दिखती ।
वहीँ राजू दानवीर ने कहा कि पप्पू यादव के साथ उनका सम्बन्ध महज दो साल का है पर मैंने राजनीति उनसे सीखी है । उनसे जो सीखा है , उनके पदचिन्हों पर चलकर मै आगे बढ़ रहा हूँ और जनता की सेवा कर रहा हूँ ।
जाप महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय रानी चौबे ने ईश्वर से कामना की उनके अंदर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहे.जिससे वे महिलाओं के हक और अधिकार की लड़ाई को लड़ते रहें ।
पप्पू यादव के 55वें जन्मोत्सव में प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह, अजय जायसवाल , नवल किशोर यादव,गौतम कुमार पूनम झा, सुप्रिया खेमका,प्रिया रागिनी, यश मेहता, दिलीप कुमार, सन्नी यादव, छात्र नेता निशांत कुमार , विनय कुमार राय, श्यामदेव यादव, आजाद चांद सहित सौकड़ों लोग उपस्थित थे और सबों ने अपने-अपने दिल का उद्गगार पप्पू यादव के प्रति जाहिर किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *