Vijay shankar
पटना। कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के बिहार दौरे पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के समीप कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अपने दर्जनों समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। श्री मल्लिक ने कहा की श्री राहुल गांधी जी के पटना आने से बिहार में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा की श्री राहुल गांधी जी के बिहार दौरे से पार्टी के संगठन को और भी मजबूती मिली।
श्री मल्लिक ने कहा की साल २०२५ के प्रथम महीने में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी का यह बिहार दौरा कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के लिए भी बहुत ही शुभ साबित होगा। उन्होंने कहा की समस्त बिहारवासी श्री राहुल गांधी के व्यक्तित्व व कार्यशैली से प्रभावित हैं। श्री मल्लिक ने दावा करते हुए कहा की २०२५ के बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।