सुभाष निगम
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नए साल पर छुट्टियां मनाने विदेश निकल गए हैं । पार्टी ने राहुल गांधी के विदेश जाने की तो पुष्टि की लेकिन ये नहीं बताया कि कहां गए हैं । वैसे सूत्र का कहना है कि संभवत: वे इटली गए हैं । कांग्रेस का दुर्भाग्य यह है कि वे विदेश मौज करने गए हैं जबकि पुरे देश में आज कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस मौके पर मौजूद नहीं रहे । शायद यही कारण है कि कांग्रेस धीरे-धीरे पतन की ओर है क्योंकि खेवनहार ही मौके-बेमौके जिम्मेदारियों से दूर हो जाता है ।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह कतर एयरवेज की फ्लाइट से इटली के मिलान के लिए रवाना हुए । उनकी नानी इटली में रहती हैं और वह उनसे मिलने पहले भी जा चुके हैं । दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला से जब राहुल गांधी के देश से बाहर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता ‘शॉर्ट पर्सनल विजिट’ के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे।’ लेकिन यह पूछे जाने पर कि पूर्व कांग्रेस चीफ कहां गए हैं, सुरजेवाला ने जगह का खुलासा नहीं किया ।
इस बीच केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर चुटकी ली है। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर अपने ट्वीट में लिखा, “भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए”।
उल्लेखनीय है कि विदेश दौरे पर निकलने से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में चल रहे किसानों के आंदोलन में देश भर के किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए देश भर के किसानों को ललकारते हुए कहा था, ‘वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो या गीदड़ भभकी हज़ार हो, तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो’! इन पंक्तियों के साथ ही राहुल गांधी ने किसान आंदोलन से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी अपने ट्वीट के साथ शेयर की थी।
उल्लेखनीय है कि आज 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है । इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया । मौके पर गांधी परिवार समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहते हैं । कांग्रेस की ओर से अलग-अलग माध्यम से 136वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस जिम्मेवारी वाले दिन में भी राहुल गांधी का देश में मौजूद नहीं रहना दुर्भाग्यपूर्ण हैं ।