पटना में भी बनाया शानदार आलीशान महल
महज 10 वर्ष के सरकारी सेवा में बेशुमार संपत्ति का अर्जन
निगरानी ब्यूरो कर रही है छापेमारी

विश्वपति 

पटना। निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार की तड़के ही निबंधन विभाग के एक सब रजिस्टार के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। खबर लिखने तक छापेमारी जारी है और इस दौरान करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति का भी पता लगा है।
निगरानी ब्यूरो की जांच में मोतिहारी के सब रजिस्ट्रार के पटना में आलीशान महल का खुलासा किया है। खास बात है कि भाड़ सेवाकाल के 10 वर्ष के अंदर ही उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली है। आरोप है कि रिश्वत के पैसे से पटना में आलीशान मकान बनाया।
मोतिहारी के जिला अवर निबंधक वृजकिशोर शरण के तीन ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो छापेमारी चल रही है।
ब्यूरो टीम ने मोतिहारी के सरकारी कार्यालय व आवास की तलाशी ली है। वहीं एक टीम पटना में जिला अवर निबंधक के पुर्णेंदु नगर में बन रहे बड़े महल की तलाशी ली है। अभी उस बड़े मकान में फिनिशिंग का काम चल रहा है। जिला अवर निबंधक वृजकिशोर शरण 10 सालों की नौकरी में ही अकूत संपत्ति अर्जित की है। पटना में 2017-18 में जमीन खरीदकर उस पर भव्य मकान बनाया जा रहा है। निगरानी की जांच में अवर निबंधक के एक बैंक खाते से 73 लाख रू जमा होने के कागजात मिले हैं। इसके अलावे कई अन्य पासबुक व कागजात मिले हैं। जांच में श्रीकृष्णापुरी स्थित एक बैंक में लॉकर का भी पता चला है। निगरानी ब्यूरो बाद में उस लॉकर को खुलवाकर तलाशी लेगी।
मालूम हो कि राज्य की तीन जांच एजेंसी लगातार भ्रष्ट लोकसेवकों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लगभग प्रत्येक ठिकानों पर छापेमारी में 3,4 करोड़ रुपए से कम के संपत्ति की बरामदगी नहीं हो रही है। कई जगह नगद राशि इतनी अधिक होती है कि उसे गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *