रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद), 26 जुलाई : पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत लटानी पंचायत के सिंगरायडीह गांव के सीमा क्षेत्र में जाने वाली वाली रास्ते के किनारे छिप कर अवैध रूप से कोयला का अवैध कारोबार चल रहा था। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। जानकार सूत्रों के अनुसार कोयले का अवैध धंधा उक्त स्थल पर कुछ दिनों से चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो, दल बल के साथ उक्त स्थल पर छानबीन करने पहुंचे। जहां उन्हें भारी मात्रा में अवैध कोयला इकट्ठा किया हुआ मिला। हालांकि पुलिस पहुंचने की भनक लगते ही मौके से कोयला के अवैध धंधेबाज भाग निकले। तब जाकर पुलिस ने पांच ट्रैक्टर वाहन कि मदद से जब्त किए गए अवैध कोयले को थाना ले गई । थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि इस संबंध में अनुसंधान जारी है। आगे इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।