सुभाष निगम
नई दिल्ली । रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद 35 ट्रेनों को 22 फरवरी से चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल इन्हें एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा दिया गया है। टिकट की बिक्री और रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे ।
दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली लोकल ट्रेनें हैं
बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075) पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076) शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016) गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031) पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053) हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461) कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू (64462) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64557) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू (74021) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली डीएमयू (74024)