पीएम की सुरक्षा राज्य सरकार की नहीं बल्कि गृह मंत्रालय और एसपीजी के हाथों में होती है: राजेश राठौड़
बिहार ब्यूरो
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा रद्द होने पर मचे सियासी भूचाल पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी और गृह मंत्रालय के अधीन होता है जिसमें सम्बंधित राज्य की सरकार उनके अनुसार मानक तय करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ नहीं जुटने के कारण उन्होंने सियासी माइलेज लेने और पंजाब की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की नीयत से साजिशन हो हल्ला मचवाया। जबकि वें दो घंटे की दूरी भी हेलीकॉप्टर से करते हैं ऐसे में इतनी लंबी यात्रा सड़क मार्ग से करने का निर्णय उन्होंने किन कारणों से लिया ये जांच का विषय है।
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि पंजाब के आम लोग जागरूक हैं और उन्होंने अहंकारी और दम्भी प्रधानमंत्री को रोक कर 700 किसानों के मौत पर चुप्पी साधने वाले प्रधानमंत्री को जगाने का काम किया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का दौरा कर लें तो बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता का मिजाज उन्हें हर राज्य में ऐसे ही जानने को मिलेगा। अब भी वक्त हैं वो चेत जाएं अन्यथा जनता उन्हें नींद से जगाने को तैयार बैठी है।