रविनंदन सहाय के बाद बिहार से दुसरे व्यक्ति राजीव रंजन सिन्हा को मिला यह गौरव

vijay shankar

पटना । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । महासभा के जारी पत्र में कहा गया है कि महासभा के प्रति आपके समस्त समर्पण को देखते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी आपको दी गई है और आशा व्यक्त किया गया है कि नयी जिम्मेदारियों के साथ महासभा संगठन को मजबूत बनाने में आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे । पत्र में राष्ट्रीय महामंत्री ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा को बिहार के साथ ओडिशा, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और असम का भी प्रभार दिया है और उन राज्यों में भी दौरा कर संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को दी है । महासभा के संविधान के अनुकूल संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे । उल्लेखनीय है कि कार्यकारी अध्यक्ष रहे स्व. रविनंदन सहाय के बाद बिहार से दूसरे व्यक्ति राजीव रंजन सिन्हा हैं जिन्हें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी मिली है ।
उल्लेखनीय है कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने अपने करीब 15 साल के कार्यकाल में पूरे बिहार प्रदेश का दौरा कर संगठन को मजबूत करने का काम किया है और संगठन को उचाईयों पर ले जाने का काम किया है । इनके प्रयास से ही आज बिहार के ढेर सारे पदाधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदाधिकारी बनाया जा सका है ।
इधर नव मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा को राष्ट्रीय पदाधिकारियों व बिहार-झारखण्ड के महासभा के पदाधिकारियों व मित्रजनों की ओर से लगातार बधाई-शुभकामना मिल रही है । बधाई देने वालों में राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिन्हा, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा उर्फ पल्लू बाबू, कोषाध्यक्ष अजय कुमार मंटू, युवा अध्यक्ष अभिषेक आनंद, राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री मुकेश कुमार, राष्ट्रीय सचिव अमरेश प्रसाद, पटना जिलाध्यक्ष अजीत कुमार समेत कई राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार अम्बष्ठ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंदन सिंह , राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव,संगठन के राष्ट्रीय मंत्री नवीन सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार माथुर ने भी शुभकामनायें दी है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed