नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

जयपुर : राजस्थान के 14वें सीएम के रूप में शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने जयपुर में शपथ ग्रहण कर लिया । इस दौरान पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे । समारोह की भव्य तैयारियां की गई थी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । वहीँ दूदू से विधायक प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया । राजस्थान में नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई ताकि लोगों को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़ें ।\

सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा पहली बार ही विधानसभा पहुंचे और पहली ही बार में बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया । भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं और इस समाज से आने वाला कोई शख्स 33 साल बाद राजस्थान का सीएम बना है । भाजपा ने ब्राह्मण वोटों को साधने की कोशिश की है ।
शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही मंच पर कई बड़े नेता एक साथ दिखे । पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, पुष्कर सिंह धामी, एकनाथ शिंदे, गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी, नितिन गडकरी समेत अन्य दिग्गज मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री के भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कट्टर प्रतिद्वंदी गजेंद्र सिंह शेखवत के ठीक पास में बैठे नजर आए । राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत इस समारोह में मौजूद रहे । इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजस्थान सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *