गगन शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर के युद्धाभ्यास से डरा पाकिस्तान
नेशनल ब्यूरो
पोकरण , राजस्थान : भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास गगन शक्ति का राजस्थान में युद्धाभ्यास शुरू हो गया है जो 10 अप्रैल तक चलेगा । इस युद्धाभ्यास में तेजस, राफेल, सुखोई 30, जागुआर जैसे लड़ाकू विमान और चिनूक, अपाचे, प्रचंड जैसे हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं । भारतीय सीमा के अन्दर पाकिस्तान के बार्डर वाले राजस्थान में युद्ध की तरह बमबारी की गयी जिससे न सिर्फ पाकिस्तान के बल्कि चीन के मिजाज भी थर्रा गए हैं । गगन शक्ति के तहत वायुसेना उत्तरी और पश्चिमी मोर्चे को संयुक्त रूप से शामिल करके अलग-अलग हिस्सों में अभ्यास करेगी । इस तरह अभ्यास में एकदम वास्तविक युद्ध जैसे हालात तैयार किए जाते हैं और फिर ऑपरेशन्स को अंजाम दिया जाता है । अभ्यास हर पांच साल में युद्धभ्यास के जरिये सेना करती है ताकि सेना को हर तरह से मुकम्मल व तैयार रखा जा सके ।

युद्धाभ्यास के लिए राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पर टारगेट बनाया गया है । वायुसेना के इस सबसे बड़े युद्धाभ्यास में भारतीय थल सेना भी सहयोग कर रही है और सेना की तरफ से मोबिलाइजेशन की जिम्मेदारी संभाली जा रही है । इसमें 10 हजार से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं जिसमें वायुसैनिकों के साथ थल सेना की भी भागीदारी है । थल सेना के चलते गोला बारूद लाने में सुविधा मिल पाएगी ।
इससे पहले 12 मार्च को पोकरण फायरिंग रेंज में सिक्योर एरिया में देश की आत्मनिर्भरता को भारत शक्ति अभ्यास के नाम से प्रदर्शित किया गया था जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पोकरण पहुंचे थे । इस दौरान इंडियन एयरफोर्स के सभी हवाई अड्डे सक्रिय रहेंगे । भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास हो रहे इस युद्धाभ्यास पर कई देशों की नजरें टिकी हुई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed