– नंदन भवन में दिवंगत कांग्रेसी नेता सह गिरीश नंदन उर्फ चंचल बाबू को राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजलि
– राज्यसभा सांसद का नंदन भवन में गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत

manish kumar 

मुंगेर : जिले के चर्चित कांग्रेस नेता सह संवेदक दिवंगत गिरीश नंदन प्रसाद सिंह उर्फ चंचल बाबू को श्रद्धांजलि देने राज्यसभा सांसद डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह नंदन भवन पहुंचे। जहां राज्यसभा सांसद का स्वागत अधिवक्ता शांतनु कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं ने किया।वहीं दिवंगत चंचल बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा नंदन भवन से बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण बाबू का पुराना नाता रहा है आज यहां आने के बाद मुझे श्री कृष्ण बाबू के राजनीतिक व सामाजिक उत्सव पर के बारे में पता चला है इसलिए श्री कृष्ण बाबू के जो भी धरोहर है उसको आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करूंगा। रही बात दिवंगत चंचल बाबू की तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सेवा तन मन धन से किया है और आज उनके परिवार सहित पुत्र अधिवक्ता शांतनु अपने पिता के अधूरे सपने को पूरी निष्ठा से कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है।

राज्यसभा सांसद में तारापुर विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा के समर्थन में जिले के समर्पित कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को बोल बंद किया। मौके पर अधिवक्ता शांतनु कुमार ने कहा कि श्री कृष्ण बाबू के राजनीतिक और सामाजिक धरोहर को आगे बढ़ाने हेतु मुंगेर में स्थाई कार्यालय संचालन करने हेतु आवश्यकता अनुसार भूमि दान करने की बात कही।

इस दौरान मुकेश नंदन प्रसाद सिंह, दिनेश नंदन प्रसाद सिंह, इंजीनियर गौरव नंदन सिंह, युवा समाजसेवी लोकेश नंदन सिंह, सेतु सिंह राजपूत, रजनी रंजन मिश्रा, शैलेंद्र भारती, पोशन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *