रामनवमी पवित्र ध्वजा यात्रा समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार बमबम ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
मनीष कुमार
मुंगेर । श्री रामनवमी पवित्र ध्वज यात्रा समिति द्वारा आज बड़ा महावीर मंदिर में एक प्रेस वार्ता करके कल 6 अप्रेल को मुंगेर के सनातनियो को इस कार्यक्रम में आने की अपील की गई।
दरअसल दिनांक 6 अप्रेल को रामनवमी जुलूस का कार्यक्रम हर साल की भांति इस साल भी होने जा रहा है।वही श्री रामनवमी पवित्र ध्वजा यात्रा समिति अध्यक्ष आशीष कुमार बमबम ने अपने नेतृत्व में आज शुक्रवार को बड़ा महावीर मंदिर के प्रांगण में एक प्रेस वार्ता कर शोभा यात्रा की जानकारी दी।उन्होंने कहा दिनांक 6 अप्रेल रविवार के दिन 1 बजे कौरा मैदान महावीर मंदिर से राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली जाएगी यह सोभा यात्रा की जुलूस कौड़ा मैदान से अम्बे चौक फिर कौरा मैदान होते हुए शादीपुर,बेकपुर,गांधी चौक,दीनदयाल चौक ,राजीव गांधी चौक ,पटेल चौक होते हुए बड़ा महावीर मंदिर बड़ी बाज़ार होते हुए वही कौड़ा मैदान महावीर मंदिर पंहुचेगी।वह एक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम होगा फिर ध्वज की स्थापना होगी,रामजी की आरती होगी डांडिया का भी कार्यक्रम होना है फिर प्रसाद वितरण किया जायेगा।उन्होंने कहा इस सोभा यात्रा में राम जी की प्रतिमा रामदरवार ध्वनि विस्तार ,अखाड़ा चौखटा निशान ढाक के भी कर्तव्य लोग दिखाएंगे,इस कार्यक्रम में लाखों से ऊपर सनातनियो भाग लेंगे।इन्होंने कहा समति अध्यक्ष बमबम ने यह भी कहा मीडिया के माध्यम से हम समस्त सनातनियो को इस शोभा यात्रा में बुलाने की अपील करता हु,इस कार्यक्रम में परोसी जिले बेगूसराय और खगड़िया से भी सनातनियो भी पंहुचेंगे।इस प्रेस वार्ता में श्री रामनवमी पवित्र ध्वज यात्रा समिति के कोषाध्यक्ष अजित कुमार छोटू,यात्रा प्रभारी आशुतोष, जिला संयोजक मोहन वर्मा,मंत्री आर्यन तिवारी,बंटी कुशवाहा,रंजीत मिश्रा,प्रिंस सिंह,और भी अनेक कार्यकर्ता रहे मौजूद।
बाईट:-आशीष कुमार बमबम(पवित्र ध्वज यात्रा समिति अध्यक्ष)