विजय शंकर

पटना : अयोध्या में हुए भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे देश में माहौल राम मय रहा और हर चौक चौराहे पर राम उत्सव  आयोजित किया गया । पुरे पटना में राम उत्सव आयोजित किया गया और ऐसा लग रहा था जैसे राम अयोध्या में ना आकर देश के हर शहरों में आए हों । चौक चौराहा हो या फिर गली मोहल्ला, जहां भी मंदिर था हर जगह राम उत्सव, राम कथा, राम धुन और फिर दीपावली के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । प्रसाद लेने के लिए मानव पूरा भीड़ हर जगह उमड़ा पड़ा था और लम्बी कतारें लगी थी । पटना राजधानी में मुख्य चौराहा डाक बंगला चौराहा का तो नाम ही बदल दिया गया और श्री राम चौक कर दिया गया । पूरे श्री राम चौक पर पंडाल लगाकर राम उत्सव मनाया गया ।

महावीर मंदिर, पटना जंक्शन की रामनवमी उत्सव आयोजन समिति की ओर से डाक बंगला चौराहे पर अयोध्या के श्री राम मंदिर की बड़ी सी आकृति बनाई गई थी और फिर अलग-अलग एलईडी स्क्रीन टीवी के साथ कई जगहों पर दिखाई जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाखों लोग नाचते-झूमते नजर आये । बैंड-बजे के साथ पर कई दिग्गज कलाकार, राजनेता द्वारा स्वागत भी किया गया और मंच पर बैठकर राम भजनों का सभी लोग आनंद लेते रहे । पुरा डाकबंगला चौराहा दीपों से सजाया गया था जो काफी आकर्षक लग रहा था । पूरा फ्रेजर रोड अयोध्या बन गया था ।

इसके अतिरिक्त पुरे पटना का हर इलाका, हर चौक चौराहा राममय नजर आया । पुरे पटना सिटी का इलाका भी राममय रहा और जगह जगह राम धुन , राम पर बने भक्ति गीत गूंजते रहे । अशोक राजपथ के सभी चौक चौराहा राममय रहा । चाहे  पटना कालेज के निकट का माता मंदिर हो या एनआईटी मोड का मंदिर, महेन्द्रू भट्ठी मोड़ हो या महेन्द्रू पोस्ट ऑफिस या अन्य राम मंदिर हर जगह नजारा राममय रहा और प्रसाद लेने के लिए लम्बी कतार रही । श्रद्धलुओं का उत्साह नजर आया । स्त्री -पुरूष व बच्चे हर जगह उत्साहित नजर आये ।

वहीँ त्रिपोलिया मोड़ पर हनुमान -राम मंदिर आज अलौकिक रूप से सजाया गया था । त्रिपोलिया स्थित महावीर मंदिर स्थल पर दो दिनों का कार्यक्रम हुआ और पूरा इलाका राम झंडे से पटा रहा जिसमें संजय गुप्ता नेता समेत  अन्य रामभक्त नेताओं और स्थानीय युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । दो दिन के कार्यक्रम में रामधुन , राम कीर्तन और दीपोत्सव व प्रसाद वितरण के साथ भक्ति पूर्ण आयोजन किए गए और पूरे मंदिर को बहुत सुन्दर तरीके से फूलों से सजाया गया जैसे अयोध्या को सजाया गया था ।

 

 

वहीँ डॉक्टर नारायण प्रसाद लेन,  कथक तल हनुमान मंदिर समेत अशोक राजपथ के तमाम मंदिरों में जबरदस्त भजन कीर्तन चला और देर रात तक आयोजन होता रहा । गायक मंडली की तरफ से भगवान राम के गीत गाए जाते रहे ।  डॉ नारायण बाबू गली, मठ लक्षमण पुर और खजुरबन्ना इलाके के युवकों ने मिलकर राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम को लेकर बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस तरह के आयोजन में पहली बाद दो-दो स्थानीय बैंड बाजे के साथ राम बारात निकली गयी जिसमें शंकर बैंड के परेड व दुसरे बैंड की गूंज रही । पूरा गाजे -बाजे के साथ राम बारात निकाली गई और शाम में दीपोत्सव का आयोजन किया गया ।  आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले दीनदयाल ने बताया कि पहली बार पुरे मोहल्ले के युवकों  के सहयोग से भव्य आयोजन किया गया जो पहले कभी नहीं हुआ था । गायक रामकिशन, सीमा पांडे और पप्पू किशोर ने देर रात तक भजन कीर्तन किया और भक्ति गीत गए जिसका पूरे मोहल्ले के लोगों ने भक्तिपूर्ण आनंद लिया । आयोजन में कृष्णा , मदन मोहन उर्फ़ ददन भैया, उमाशंकर, वैष्णवी ज्वेलर्स, बबलू , संजय आदि सभी का भरपूर सहयोग रहा जिससे आयोजन को भव्य बनाया जा सका ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *