रांची ब्यूरो
रांची : झारखण्ड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भाजपा स्वयं जो पाप की है और कर रही है पाप का घड़ा भी स्वंय फोड़ कर अपने गुस्सा का इजहार कर रही है ! भाजपा को झारखंड सरकार को वादा याद दिलाने के पुर्व भाजपा द्वारा किये गये अपने वादे भी याद करना चाहिये ,माननीय मोदी जी ने जो वादा और सगुफा छोड़ने का काम किया उस वादे का क्या हुआ जिसमें सभी गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये देना था,वर्ष में दो करोड़ बेरोजगरों को नौकरी,काला धन वापस लाएंगे,अच्छे दिन लाएंगे और एक सौ शहरो को स्मार्ट शिटि बनाएँगे इस तरह से सैकड़ों वादे किये थे इस वादे का क्या हुआ भाजपा नेताओं को बोलना चाहिये!
भाजपा चोर बोले जोर से की कहावत को चरितार्थ कर रही है,आम आवाम इस कोरोना काल में मंहगाई से त्रस्त है पेट्रोल डीजल सहित खाद्य पदार्थों की किमत आसमान छू रही है देश में कई लाख लोग भूखे रह जा रहें है उसकी चिंता भाजपा नेताओं को नहीं है! किसान आन्दोलन करते करते कई किसान अपने जान की आहुति दे दी, इनकी चिंता नही है इन्हे सिर्फ जनता को ठगने और बरगलाने से मतलब है!
डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा को बोलने से पहले अपने में झकना चाहिये तत्पश्चात बोलना चाहिये ! झारखंड सरकार इस वैश्विक महामारी में भी जन हित में कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किया है जो भाजपा सरकार नहीं कर पाई केवल भाजपा घोटाले करने में मस्त रहीं और जनता त्रस्त रही इसलिये भाजपा नेताओं को अपने किये के बारे में भी जनता को बताना चाहिये!