रांची रिवोल्ट – जनमंच की तीसरी लहर से बचाव पर वेबिनार संपन्न
रांची ब्यूरो
रांची : रांची रिवोल्ट – जनमंच की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक आज संपन्न हुई। आज रांची लोकसभा के माननीय सांसद संजय सेठ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सावधानी , स्व-नियंत्रण और सरकारी नियम निर्देशों का पालन करना ही हमें तीसरी लहर से बचा सकता है। श्री सेठ ने कहा वैक्सीनेशन बेहद आवश्यक है और हम भारतीयों के लिए बेहद गर्व की बात है की दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन का काम अपने देश में बेहद सफल तरीके से हो रहा और लगभग 40 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि रांची रिवोल्ट – जनमंच लगातार जनहित के मुद्दों पर बैठक और परिचर्चा आयोजित कर आम जनता की आवाज़ और समस्या को सरकार-प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रही ।
वरिष्ठ न्यूरो चिकित्सक डॉ. सी. बी. सहाय ने जनसंपर्क और जनसंवाद के माध्यम से बचाव के लिए सुझाव दिया, डॉ. सहाय ने टीका, टेस्ट, ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग के चार टी का ध्यान रखने और पूजा स्थल में ज्यादा भीड़ न लगे इसका ध्यान रखें कहा।
आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने झारखंड और देश के सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिनेट करवाने की अपील किए और सरकारी नियम निर्देशों के पालन में पूरी सतर्कता बरतने का आवाह्न किए। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजय दत्त पिंटू ने किया।
आज की बैठक में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, डॉ. सी.बी,. सहाय,विजय दत्त पिंटू,संजय कुमार सहाय,मुकेश कुमार, राकेश रंजन बबलू, मुकेश कंचन,सुजाता भगत, प्रीति सिन्हा, डॉ. अनल सिन्हा, अनुपमा प्रसाद, डॉ.रीना भारती, सोनी पांडे,आभा वर्मा, कुमकुम गौड़,श्वेता सिंह, रविंदर कौर,शकुन सिंह रौतीया,पुष्पा कुमारी,नूतन कुमारी,अंजू बरवा,आनंद जालान, सुबोध कुमार वर्मा, सुनील सिंह बादल, सुकांतो मुखर्जी,नीलिमा निलय,धनंजय खवाड़े,आलोक सिंह परमार,सूरज कुमार सिन्हा,प्रमोद श्रीवास्तव, सुबोध कुमार वर्मा,अमृतेश सिंह चौहान, एस. डी. भट्टाचार्य, प्रियता सिन्हा, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. प्रकृति प्रसाद,प्रीति तनेजा,निर्मल कुमार, आदर्श शर्मा,पायल सोनी, निशी जयसवाल,अभिराज शर्मा, रिद्धि राज, अमित कुमार, कल्पना मिश्रा,निशी कुमारी,आकाश सिन्हा समेत अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे।