बिहार ब्यूरो
पटना/रांची । जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र (झारखंड) के भाजपा नेता प्रभात सिंह की मां चंचला देवी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। पटना स्थित आवास पर उन्होंने ली अंतिम सांस। विदित हो कि वे जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. जवाहर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी थी । उन्होंने एक बार बतौर भाजपा उम्मीदवार मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना किस्मत भी आजमाया था। अत्यधिक उम्र हो जाने के कारण वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थी।
उल्लेखनीय है कि चंचला देवी पटना के पुनाईचक स्थित राघवेंद्र लोक अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रह रहे थे, उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर वरिष्ठ राजनीतिज्ञ तथा गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।