संजय श्रीवास्तव
आरा। बेलाउर में रणवीर जयंती का आयोजन हुआ जिसमे युवा चर्चित नेता मोनू सिंह अपने सैकड़ो साथियों के साथ भोजपुर के बेलाउर गाँव पहुचे किसानो के मसीहा रणवीर बाबा के जयंती में उन्होंने कहाँ की रणवीर बाबा किसानो के रक्षक के तौर पर जाने जानते है युवाओं को उनके जीवन से सीखने की जरूरत है एक व्यक्ति अधेड़ की उम्र में समाज के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिए , रणवीर बाबा के मूर्ति के नीचे ही बेलाउर गांव में रणवीर सेना की स्थापना हुई और रणवीर बाबा के नाम पर ही रणवीर सेना का नाम रखा गया। और उसके बाद पूरे बिहार से रणवीर सेना ने ब्रह्मेश्वर मुखिया के नेतृत्व में नक्सलवाद का अंत किया । रणवीर जयंती में उपस्थित लोगो में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय बेलाउर, अंकित राय,चंदन राय, अनीश चौधरी, सुधांशु चौधरी ,रोहित चौधरी , अमित सिंह , अंकित कुमार राय समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे
