मुजफ्फरनगर । दिल्ली से रैपिड ट्रेन मुजफ्फरनगर तक चलाने का आश्वासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज मेरठ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सामने मांग करते हुए कहा कि 2 साल से अधिक समय से गन्ने के भाव नहीं बढ़े हैं। अब गन्ने के भाव बढ़ने चाहिए। लोगों में चर्चा चल रही है कि डॉक्टर संजीव बालियान ने कम से कम ₹30 प्रति कुंतल बढ़ाने की मांग की है।
वही डॉक्टर संजीव बालियान की एक और मांग रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए भी मुख्यमंत्री ने भाषण में आश्वासन देते हुए कहा कि यह सेवा मुजफ्फरनगर तक ही चलेगी।