विजय शंकर
पटनाः पटना साहिब के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज गंगा और संबंधित नदियों में बढ़ते हुए पानी का स्तर और जनता के सुरक्षा के संबंध में गम्भीर कदम उठाते हुए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा के साथ व्यापक चर्चा की और यह विशेष रूप से आग्रह किया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो और समुचित राहत की व्यवस्था भी हो।
जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा ने श्री प्रसाद को बताया कि गंगा का जल स्तर तो बढ़ा है लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है और उचति व्यवस्था के लिए सभी अधिकारी सक्रिय है। श्री प्रसाद ने इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया कि पटना साहिब लोक सभा में गंगा, पुनपुन और कई छोटी नदियों से घिरा हुआ है। भारी वर्षा के कारण सारी नदियाँ उफान पर है अतः मामले की और निगरानी करने की जरूरत है साथ ही पीड़ित किसान जहाँ पानी से फसलों का नुकसान हुआ है उनको राहत और जो गरीब भोजन के अभाव में परेशान है उनको अविलम्ब भोजन मुहैया कराना चाहिए।
श्री प्रसाद ने पटना के जिलाधिकारी और पटना नगर निगम के आयुक्त से बात कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन कराने का निर्देश भी दिया है।
विगत दिनों पटना साहिब के सांसद ने बख्तियारपुर एवं फतुहाँ इलाके में जाकर बाढ़ एवं राहत कार्यों की समीक्षा की। श्री प्रसाद ने समीक्षा के उपरान्त बाँध की मरम्मत एवं उँचीकरण कराने के लिए जल संसाधन मंत्री को पत्र भी लिखे है।