पटना के सरकारी राशन दुकानों में पहुँचे रविशंकर प्रसाद

प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना का लिया जायजा

विजय शंकर 

पटना । पटना साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आये हुए है | श्री प्रसाद ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चितकोहरा, कुर्जी,नया टोला बाड़ी पथ आदि इलाको में स्थित सरकारी जन वितरण (राशन दुकान) पर जाकर लाभार्थियों से बात की | उन्होंने लाभार्थी से अन्न (अनाज) की गुणवत्ता के बारे में पूछा ,उनसे जानकारी ली कि उंन्हे यह अनाज मुफ्त में मिल रहा है या नही ? उंन्हे अन्य किसी परेशानी के बारे में पूछा? साथ ही राशन दुकानदारों से इस योजना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की |
श्री प्रसाद ने लाभार्थियों को बताया की कोविड महामारी के कारण आम जनता को भोजन की समस्या न हो इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश के 80 करोड़ नागरिकों के लिए नवम्बर (दीवाली) तक मुफ्त अन्न (अनाज) की व्यवस्था कराई गई है, जिसे राशन कार्डधारी अपने जन वितरण दुकान (राशन दुकान) से प्राप्त कर सकते है | उन्होंने लाभार्थीयों को आशवस्त करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो वे अपनी शिकायत सीधे श्री प्रसाद तक पहुचा सकते है, वे उनका निराकरण करेंगे |
विदित है की पिछले मंगलवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा सभी भाजपा सांसदों को निर्देश दिया गया था कि वे सभी अपने संसदीय क्षेत्रो में गरीब कल्याण अन्न योजना में भाग ले,राशन की दुकानों पर जाकर लाभार्थियों से फीडबैक ले | इस योजना के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाये साथ ही टीकाकरण के अभियान को गति प्रदान करने में अपना योगदान दे |
क्षेत्र भ्रमण के बाद श्री प्रसाद, निशांत कुशवाहा, कोषाध्यक्ष, पटना महानगर के घर जाकर उन्हें अपनी सवेंदना प्रकट की | हाल ही में निशान्त के पिताजी का आकस्मिक निधन हुआ था |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *