सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 01सितम्बर । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में माह के प्रथम रविवार को ठाकुरगंज और माह के अंतिम रविवार को बाहदुरगंज में मानसिक रोगियों के लिए ट्राइबल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल ट्रस्ट (टीआइडीई ट्रस्ट)के तत्वावधान में नियमित रूप से शिविर का आयोजन हो रहा है।इस बात की जानकारी ट्रस्ट के जिला समन्वयक अभिनव मोदी ने दी। उन्होंने कहा किशनगंज जिला मुख्यालय में भी स्थान चयनित कर शिविर प्रारंभ करने की योजना है। इसी कड़ी में टीआइडीई ट्रस्ट के द्वारा रविवार को जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर में मानसिक रोगियों के लिए शिविर आयोजित हुआ।जिसमें कुल चालीस रोगी आज लाभान्वित हुए हैं। ट्रस्ट के जिला समन्वयक अभिनव मोदी ने कहा कि इस शिविर में मनोचिकित्सा के जानकार सह एमबीबीएस एमडी डॉ.गिरधारी लाल शर्मा का सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।
वही मौके पर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि शिविर की व्यवस्था और संचालन की सराहना की । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञानता के कारण मानसिक रोगियों को लेकर ओझा गुणी के चक्कर में पड़ जाते हैं। लेकिन यह शिविर ऐसे मानसिक रोगियों को उचित दिशा दे रही है।
वही शिविर के डॉ. गिरधारी लाल शर्मा ने कहा कि मानसिक रोगियों का इलाज के साथ-साथ रोगियों के साथ आए अभिभावकों को भी काउंसिलिंग करते हुए बताना पड़ता है कि आप अपने रोगियों का उचित इलाज ही करवाएं किसी ओझा-गुणी या अंधविश्वास में नहीं पड़े।समय पर उचित इलाज से ही रोगियों को राहत पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से बीते कुछ महीनों में अनेक रोगी लाभान्वित भी हो रहें हैं। शिविर में दवा एक महीने की मुफ्त दी जाती है। लेकिन शिविर में रोगियों को रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र सौ रुपए शुल्क लिया जाता है। वही अत्यंत गरीब रोगियों के लिए सभी सुविधाएं मुफ्त है। गरीब मरीजों को लाने ले जाने की भी व्यवस्था मुफ्त है तथा शिविर में गरीब मरीजों को भोजन आदि भी कराया जाता है।
इस अवसर पर शिविर की व्यवस्था में ट्रस्ट के जिला समन्वयक अभिनव मोदी के साथ कार्यकर्ता दीना नाथ पांडेय, रेणु कुमारी, रामुदगार महतो, दिगंबर सिंह, शोभा रानी, दीपा रानी, अंजली कुमारी, शिखा कुमारी, कल्पना कुमारी, लिपिका लखी कुमारी, पूजा कुमारी एवं रूपा कुमारी आदि कार्यकर्ता सक्रिय रहें।
उल्लेखनीय है कि ट्राइबल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा , स्वास्थ्य और आर्थिक स्वावलंबन के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *