संजय श्रीवास्तव
आरा। आज दिनांक 15 मई 2025 को जिला पदाधिकारी,भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, में बिहार राज्य फसल सहायता योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीफ 2024 के अंतर्गत योग्य किसानों की पहचान, सत्यापन एवं सहायता राशि अनुमोदन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, भोजपुर ने जानकारी दी कि जिले के 13 प्रखंडों के कुल 107 ग्राम पंचायतों में 35,233 किसानों की फसल सहायता राशि की अनुमान्यता पाई गई है। योग्य किसानों के दस्तावेजों एवं आवेदनों का सत्यापन कार्य प्रखंड स्तर पर नामित कर्मियों — किसान सलाहकार, समन्वयक/सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM), तथा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (BTM) — द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी नामित कर्मी निर्धारित समय-सीमा के भीतर सत्यापन कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। सत्यापन कार्य में तेजी लाने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को अधिकृत किया गया कि वे डाटा की अधिकता को देखते हुए अपने अधीन सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं कार्यपालक सहायकों को उनके नियमित कार्यों के अतिरिक्त भिन्न-भिन्न पंचायतों में प्रतिनियुक्त कर सत्यापन कार्य शीघ्रता से संपन्न कराएं।इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा, पीरो, जगदीशपुर), जिला प्रबंधक – राज्य खाद्य निगम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *