छोटी पटनदेवी मंदिर, खानकाह तकिया शरीफ, पटना सिटी एवं खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास तथा सौन्दर्यीकरण कार्यों में प्रगति की समीक्षा
विजय शंकर
पटना, 22 जनवरी । : जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज प्राचीन विरासत स्थल माँ बड़ी पटनदेवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, श्री छोटी पटनदेवी मंदिर, खानकाह तकिया शरीफ, पटना सिटी एवं खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास तथा सौन्दर्यीकरण कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई। समाहरणालय में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यों में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों तथा अभियंताओं को तेजी से कार्य करने का निदेश दिया।
•जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निदेश पर प्राचीन विरासत स्थलों को अक्षुण्ण रखने के लिए विकास तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। पर्यटकों की सुविधा के लिए अनेक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं समय-समय पर इन स्थलों का निरीक्षण कर विकास कार्यों में प्रगति का जायजा लेते हैं।
1.जिलाधिकारी ने कहा कि माँ बड़ी पटनदेवी मंदिर जाने के रास्ते का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण को भी चिन्हित कर हटाने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को इसके लिए कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। माँ बड़ी पटन देवी मंदिर परिसर के विकास हेतु 14 स्वीकृत योजनाओं में 9 योजनाएँ पूर्ण है। 5 योजनाएँ विभिन्न तकनीकी कारणों से लंबित है। मुख्य भवन के लिए आकर्षक दरवाजा का निर्माण, मुख्य भवन में चबूतरा/मंडप का निर्माण, सामुदायिक भवन के ऊपर प्रथम तल का निर्माण, मुख्य भवन में इनले कार्य, विभिन्न प्रकार का स्ट्रेंदेनिंग कार्य, पॉलिशिंग, कलाकृतियों का निर्माण, कलश अधिष्ठापन इत्यादि कार्य पूर्ण है। कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 को श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु निर्माणाधीन शेष कार्यों को प्रावधानों के अनुसार शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विकासात्मक कार्यों का किया जाना प्रस्तावित है।
2.जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु अशोक राजपथ मुख्य सड़क के निकट श्री छोटी पटनदेवी मंदिर के प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाना है। इसके लिए सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 को यह बनाना है। इसके कार्यपालक अभियंता को नगर निगम के तकनीकी पदाधिकारी के साथ समन्वय कर इस कार्य को शीघ्र करने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के साथ बैठक कर गेट के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निदेश दिया गया है।
3.जिलाधिकारी ने कहा कि प्राचीन विरासत स्थल शीतला माता मंदिर के विकास हेतु सरकार द्वारा छः योजना की स्वीकृति दी गई हैः-
$. मंदिर के आगे घेराबंदी का कार्य
$. घेराबंदी के आगे नाला का निर्माण
$. श्रद्धालुओं की निकासी हेतु निकास द्वार का निर्माण
$. मंदिर के बायीं ओर फर्श में कोटा स्टोन का कार्य
$. मंदिर के दायीं ओर फर्श में कोटा स्टोन का कार्य
$. सामुदायिक भवन की मरम्मति एवं पीछे भाग की चहारदीवारी पर बार्ब्ड तार लगाने का कार्य।
•जिलाधिकारी ने कहा कि इन 6 योजनाओं में 5 योजनाएँ पूर्ण हैं। मंदिर के बायीं ओर फर्श में कोटा स्टोन फ्लोरिंग का कार्य, मंदिर के बाहर प्रांगण के पुराने नाला का जीर्णोद्धार एवं मंदिर के आगे नए नाला का निर्माण कार्य, मंदिर के दायीं ओर फर्श में कोटा स्टोन फ्लोरिंग का कार्य, मंदिर के प्रांगण में मंदिर के बाहर स्थित धर्मशाला एवं चहारदीवारी का जीर्णोद्धार कार्य तथा मंदिर के प्रांगण में मंदिर के बाहर प्रांगण के आगे नए चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण है। कार्यपालक अभियंता, एलएईओ-1 द्वारा बताया गया कि मंदिर के बाहर प्रांगण के आगे भव्य निकास द्वार निर्माण के साथ मुख्य द्वार में स्टेनलेस स्टील गेट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्टेनलेस स्टील गेट का कार्य पूरा हो गया है। निकास द्वार के प्लास्टर का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को इस महीना में निर्माणाधीन कार्य पूरा करने का निदेश दिया गया।
•जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को टाइमलाईन के अनुसार सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को निर्माण कार्यों में प्रगति का नियमित पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है।
•डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास के स्थलों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को हर तरह की सुविधा मिलेगी।
4.जिलाधिकारी द्वारा ख़ानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ़ में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि यह एक विश्व-प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। हर साल यहाँ उर्स मेला का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में दूर-दूर से लोग आते हैं। इसके विकास हेतु माननीय मुख्यमंत्री के निदेश पर यहाँ अनेक कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग, दानापुर प्रमंडल द्वारा यहाँ पर्यटकीय आधारभूत संरचना विकास एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्यों में काफी अच्छी प्रगति है। लंगरखाना भवन का फिनिशिंग कार्य चल रहा है। सेकेण्ड जेंट्स गेस्ट हाउस के प्रथम तल में ब्रिक वर्क हो रहा है। कार्यपालक अभियंता को लंगरखाना का निर्माण कार्य 15 दिन में पूरा करने तथा सेकेण्ड जेंट्स गेस्ट हाउस का निर्माणाधीन कार्य इस वर्ष 31 मार्च तक पूरा करने का निदेश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, दानापुर को समय-सीमा का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को कार्यों में प्रगति का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।
•डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ख़ानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ में विकास एवं निर्माण कार्यों में प्रगति का निरीक्षण किया था। खानकाह मुजीबिया के प्रबंधन से जुड़े सदस्यों से भी विमर्श किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्णय के अनुसार लगभग सवा दस करोड़ की राशि (प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 1022.23 लाख) से यहाँ निर्माण कार्य चल रहा है। लंगरखाना भवन दो मंजिला बन रहा है जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर का डायमेंशन 3,915 वर्ग फीट तथा प्रथम तल का आयाम 3,542 वर्ग फीट है। द्वितीय पुरूष गेस्ट हाउस भवन भी दो मंजिला बनाया जा रहा है जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर का डायमेंशन 11,745 वर्ग फीट है तथा प्रथम तल का भी आयाम 11,745 वर्ग फीट है।
•जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य इस प्रकार किया जा रहा है कि भविष्य में भी इसका विस्तार किया जा सके।
5.जिलाधिकारी द्वारा खानकाह तकिया शरीफ, पटना सिटी के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता, एलएईओ-1 द्वारा बताया गया कि दो योजनाओं में एक योजना महिला सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण है। पुरूष सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रथम तल के छत का ढलाई चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को एक माह में कार्य पूरा कराने तथा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।
•जिलाधिकारी ने कहा कि माँ बड़ी पटनदेवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, श्री छोटी पटनदेवी मंदिर, खानकाह तकिया शरीफ एवं खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ प्राचीन विरासत स्थल है। इस सब प्रसिद्ध स्थलों के पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *