नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना ; राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बेगुसराय में हुए फायरिंग की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि यैसी घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
अपने ढंग का यह एक अलग किस्म का अपराध है। इसलिए यैसी घटना पर जो लोग राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं उनके नियत पर हीं सवाल खड़ा होता है।
राजद प्रवक्ता ने कहा है कि संभव है कि यह घटना सरकार को बदनाम करने और बिहार की छवि को प्रभावित करने के उद्देश्य से किसी साजिश का हिस्सा हो। चुंकि कुछ लोगों को बिहार में जनता का राज पच नहीं रहा है।