विजय शंकर
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने अपने बड़े भाई व सूबे के वरिष्ठतम पत्रकार रहे स्व० ब्रजनंदन जी के पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वे बिहार में पत्रकारिता के एक युग थे। उन्होंने कहा कि ब्रजनंदन जी अपने आप में मूल्यों के पत्रकारिता की एक सम्पूर्ण संस्था थे। श्री मल्लिक ने कहा कि ब्रजनंदन जी के लिए कोई कार्यक्रम का महत्त्व छोटा या बड़ा नहीं होता था और आयोजन स्थल पर ही जाकर रिपोर्टिंग करना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी। उन्होंने कहा की ब्रजनंदन जी हमेशा समय से पहले संवाददाता सम्मेलनों या अन्य कार्यक्रमों में पहुंच जाते थे और अक्सर आगे की सीट पर बैठ बड़ी बेबाकी से सवाल जरूर पूछते थे और ऐसे सवाल पूछते थे जिनसे अक्सर वे ख़ास खबरें बन जाती थी।
श्री मल्लिक ने कहा कि ब्रजनंदन जी पंडित नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तक को कवर करने वाले बिहार के एक मात्र पत्रकार थे और इतनी वरिष्ठता के वाबजूद उनमें कोई दिखावा की प्रवृति नहीं थी। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में ब्रजनंदन जी कार्यकर्ताओं और संघर्ष कर रहे युवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले पत्रकार थे और उन्हें बढ़ावा देते रहने के कारण वे सभी के बीच गार्जियन के रूप में लोकप्रिय थे। श्री मल्लिक ने कहा कि गरिमामय व्यक्तित्व के धनी ब्रजनंदन जी अपने आप में पत्रकारिता के एक सम्पूर्ण इतिहास थे। उन्होंने कहा कि वे एक जुझारू तथा कलम से समझौता नहीं करने वाले पत्रकारों में प्रमुख थे। श्री मल्लिक ने कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं हैं, इसका दुःख राजनीति और सामाजिक क्षेत्र के आम एवं ख़ास सभी लोगों को है।
इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार, अधिवक्ता रंगनाथ द्विवेदी, बिमल कर्ण, नाज़िर अख्तर, कुमार रौशन, पूर्णेन्दु कर्ण, भानु प्रताप सिंह, रमेश सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने- अपने विचारों को रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।