बिहार ब्यूरो
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने देश में तेजी से फ़ैल रहें कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के बढ़ते मामले पर चिंता व्यक्त की है। श्री मल्लिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओमिक्रोन संक्रमण के रोकथाम हेतु जल्द कोई ऐतिहासिक कदम उठाने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा की पुरे देश में ओमिक्रोन तेजी से पाव पसार रहा है और ऐसे में प्रधानमंत्री को अविलंव सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग कर देश हित में संवेदनशील फैसले लेने की जरुरत हैं। श्री मल्लिक ने कहा की पूर्व में कोरोना की दूसरे लहर के वक़्त केंद्र एवं सभी राज्यों की सरकार के लापरवाही के चलते स्थिति संभालना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा की इस बार अगर समय रहते ही सरकार सचेत हो जाए तो भविष्य में किसी भयावह स्थिति से बचा जा सकता है।
श्री मल्लिक ने कहा की महामारी से निपटने के लिए सभी राजनैतिक दल के नेताओं को एकजुट होना पड़ेगा। श्री मल्लिक ने समस्त लोगों से आग्रह किया हैं की वे भीड़- भाड़ वाले जगहों पर न जाये तथा सरकार के आदेशों का पालन करें। उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाने का अनुरोध किया हैं।