नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने केंद्र सरकार से पूर्व के दिनों हुए लॉकडाउन के दौरान 40 से 60 साल के लोग जिनकी नौकरी छूट गयी थी, उन्हें रोजगार मुहैय्य कराने का अनुरोध किया हैं। श्री मल्लिक ने सरकार से अनुरोध करते हुए की कोरोना महामारी से बचाव हेतु लगे लॉकडाउन में निजी सेक्टर में कार्यरत अधिकांश लोगों की नौकरी चली गयी थी। उन्होंने कहा की देश में वर्तमान के परिस्थिति में 40 साल से कम उम्र के युवा को तो रोजगार उपलब्ध हो जा रहा हैं परंतु उनसे ज्यादा उम्र के लोगों को पुनः नौकरी मिलने में कठिनाइयां हो रही हैं।
श्री मल्लिक ने कहा की देश में महंगाई चरम पर हैं और कोरोना महामारी के दौरान जिनकी नौकरी छूट गई थी, उन्हें उनके परिवार का पालन-पोषण करने में काफ़ी मुश्किल हो रही हैं। श्री मल्लिक ने मोदी सरकार से देश के सभी राज्यों में वैसे बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ‘रोजगार मेला’ का आयोजन करने को कहा हैं। उन्होंने कहा की रोजगार मेला लगने से अधिक- से- अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। श्री मल्लिक ने कहा की देश में आम लोग आज महंगाई और हालात से उत्पन बेरोजगारी से परेशान हैं ऐसे लोगों को केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी उम्मीद है।