विजय शंकर
पटना । राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गई । इस अवसर पर स्व0 विश्वनाथ प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि स्व0 वी0 पी0 सिंह एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नेता थे । वे सात दलों को मिलाकर राष्ट्रीय मोर्चा का गठन किया था और वे 2 दिसम्बर 1989 को भारत के आठवें प्रधानमंत्री बने थे । वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, केन्दीय वाणिज्य मंत्री तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री भी बने थे । उन्होंने पिछड़ो को आरक्षण दिया तथा सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत किया। स्व0 वी0 पी0 सिंह जी ने जो मंडल आयोग की सिफारिश लागू की थी उसमें बहुत सारी अनुशंसायें अभी तक लागू नहीं हो सकी है। राष्ट्रीय जनता दल तमाम सिफारिशों को लागू कराने के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए आन्दोलन करेगी ।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में पूर्व मंत्री श्याम रजक, रामदेव यादव, जावेद इकाबल अंसारी, सुरेष पासवान, चितरंजन गगन, मदन शर्मा, निराला यादव, निर्भय अम्बेदकर, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम, भाई अरूण कुमार, सदानंद झा, संजीव कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिन्हा, सरदार रंजीत सिंह, डा0 रामकिशोर चौधरी, रजनी कान्त सुधांषु, भोला प्रसाद यादव, शषिरंजन कुमार, अजय कुमार राय, कौशल किशोर यादव सहित दर्जनों नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं ने स्व0 वी0 पी0 सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *