विधायकों के लोकेशन को लेकर किया गया सर्वे,
वीरेंद्र यादव
पटना : 27 अक्टूबर को आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधान सभा उपचुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन था। राजद प्रमुख लालू यादव ने दोनों क्षेत्रों में बुधवार को चुनावी सभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन दोनों क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। लालू यादव कई वर्षों बाद चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उनके भाषणों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भी दिखा। इधर राजद के विधायक भी दोनों सीटों पर डेरा डाले हुए हैं।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ ने राजद विधायकों के लोकेशन को लेकर मोबाइल से सर्वे किया। हमने राजद के 75 में से 72 विधायकों से बातचीत करने की कोशिश की। तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनंत सिंह को सर्वे से अलग रखा गया था। 72 विधायकों में 47 विधायकों से बातचीत हुई। जिन 47 विधायकों से बातचीत हो सकी, उनमें से 4 विधायक तारापुर या कुशेश्वरस्थान से बाहर थे। हालांकि ये लोग भी निर्वाचन वाले क्षेत्रों से दौरा कर लौटे थे। जिन 25 विधायकों से बातचीत नहीं हो सकी, उनमें से कई लोगों के फोन ऑफ थे, जबकि कुछ नेटवर्क समस्या झेल रहे थे। कई लोगों ने फोन रिसीव नहीं किया, हालांकि 6 विधायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने कॉलबैक किया। विधायकों ने बातचीत में बताया कि उनको अलग-अलग पंचायतों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है और बूथ तक मतदाताओं को पहुंचाने में हरसंभव सहयोग करना है। स्थानीय संगठन का सपोर्ट भी ले रहे हैं। सभी पंचायत प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाली पंचायतों की वोटरलिस्ट के साथ कैंप कर रहे हैं।
विधायकों ने अपने लोकेशन और माहौल लेकर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। तारापुर में प्रकाशवीर (रजौली), मंजू अग्रवाल (शेरघाटी), विनय कुमार (गुरुआ), मो. नेहालुद्दीन (रफीगंज), विजय सिंह डब्ल्यू (नवीनगर), ऋषि कुमार (ओबरा), सतीश कुमार (मखदुमपुर), सुदय यादव (जहानाबाद), फतेबहादुर सिंह (डिहरी), अनिता देवी (नोखा), विजय मंडल (दिनारा), भरत बिंद (भभुआ), संगीता कुमारी (मोहनिया), शंभुनाथ यादव (ब्रह्मपुर), रामबिशुन सिंह लोहिया (जगदीशपुर), रेखा देवी (मसौढ़ी), अनिरुद्ध यादव (बख्तिायारपुर), राकेश रौशन (इस्लामपुर), भूदेव चौधरी (धौरेया), अली अशरफ सिद्दीकी (नाथनगर), सत्तानंद संबुद्ध ललन (साहेबपुरकमाल), राजवंशी महतो (चेरियाबरियारपुर), रणविजय साहू (मोरवां), आलोक कुमार मेहता (उजियारपुर), रामानुज प्रसाद (सोनपुर), जितेंद्र राय (मढ़ौरा) और राजेश सिंह (हथुआ) कैंप कर रहे थे।
उधर, कुशेश्वरस्थान में रामवृक्ष सदा (अलौली), अख्तरुल इस्लाम शाहीन (समस्तीपुर), मुकेश रौशन (महुआ), छोटेलाल राय (परसा), सुरेंद्र राम (गरखा), श्रीकांत यादव (एकमा), हरिशंकर यादव (रघुनाथपुर), प्रेम शंकर प्रसाद (बैकुंठपुर), राजीव यादव (मीनापुर), ललित यादव (दरभंगा ग्रामीण), युसूफ सलाहुद्दीन (सिमरीबख्तियारपुर), चंद्रशेखर यादव (मधेपुरा), चंद्रहास चौपाल (सिंहेश्वर), समीर महासेठ (मधुबनी), मुकेश यादव (बाजपट्टी) और मनोज यादव (कल्याणपुर) डेरा डाले हुए हैं। बातचीत में कई विधायकों ने दोनों क्षेत्रों में जनसंपर्क करने का दावा भी किया।
बातचीत के दौरान एक विधायक ने कहा कि राजद ने जदयू की ‘विसर्जन यात्रा’ की पूरी तैयारी कर ली है। दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवारों की जीत होगी। राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह है और बूथ तक वोटरों को पहुंचाने की रणनीति बनायी गयी है, ताकि हर वोटर मतदान केंद्र तक पहुंच सकें।
https://www.facebook.com/kumarbypatna