विधानसभा में तेजस्वी ने कहा, सत्ता पक्ष के अंदर ही मचा हुआ है घमासान

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बिहार विधानसभा में वर्तमान एनडीए सरकार को सर्कस करार दिया। उन्होंने कहा की यहां अजीबोगरीब खेल चल रहा है।
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि बीजेपी से उनका गठबंधन परिस्थिति वश है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बीजेपी के एक मंत्री और पूर्व मंत्री के बीच खुलेआम आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सरकार का मंत्री कहता है कि उनकी बात अधिकारी नहीं सुनते हैं और वह इस्तीफे की पेशकश तक कर देता है।
राज्य के अंदर जिस तरह सत्ता पक्ष के अंदर ही घमासान मचा है वह किसी तरह से कम नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि स्पीकर तक का सम्मान नहीं किया जा रहा। अध्यक्ष खुद कह चुके हैं कि थानेदार उनकी बात नहीं सुनता।
बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल के बयान पर भी सदन में काफी देर तक हो हल्ला होता रहा।
तेजस्वी ने कहा कि कोई मुसलमानों से मताधिकार का अधिकार छीनने की बात करता है और सरकार इस पर चुप रहती है।

इस मामले को लेकर जब तेजस्वी ने मंत्री शाहनवाज हुसैन की चर्चा की तो उन्होंने भी सदन में तेजस्वी पर पलटवार किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश का संविधान किसी से मताधिकार का हक छीनने की इजाजत नहीं देता। चाहे किसी भी दल को कितना भी बहुमत आ जाए। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बात आप पहले क्यों नहीं बोले जब बचौल जी यह बयान दे रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार की यही बात है कोई कुछ कहता है कोई कुछ। इसके बाद तेजस्वी यादव ने आरएसएस की भी चर्चा की।

संघ के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार आरएसएस के बारे में क्या कहते थे। आज चुप्पी क्यों साधे हैं। आरएसएस पर टिप्पणी करने से विधानसभा अध्यक्ष मना किया कि किसी भी संस्था के बारे में ऐसी बात न करें। तेजस्वी फिर भी नहीं माने। इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम अपनी सीट पर खड़े हो गये और आपत्ति जताई। इसके बाद सदन में हंगामा बढ़ गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *