रांची ब्यूरो
रांची : चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर एक बार फिर सुनवाई टल गयी है । झारखंड हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 11 दिसंबर को मुकर्रर की है ।
आज की सुनवाई जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सूचीबद्ध थी । मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने सीबीआई के द्वारा दाखिल जबाव पर लालू यादव को अपना जबाव दाखिल करने के लिए वक़्त दिया है ।
बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े तीन अन्य मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है । दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव की ओर से हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है, हालाँकि इस मामले में लगातार सुनवाई टल रही है । लालू प्रसाद यादव पर झारखंड में कुल पांच मामले चल रहे हैं. इनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है । लालू को पहले ही चाईबासा के दो एवं देवघर मामले में जमानत मिल चुकी है, जबकि दुमका कोषागार मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है । डोरंडा कोषागार मामले में अभी निचली अदालत में सुनवाई चल रही है ।