पटना : जन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजद के पूर्व महासचिव सह पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता एक बयान जारी जारी कर उप मुख्यमंत्री माननीय श्री तारकेश्वर प्रसाद जी का उस बयान का घोर निंदा किया है जिसमें पत्रकार द्वारा सैदपुर पहाड़ी नाला पर सड़क बनाने के बात को पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सैदपुर नाला स्मार्ट सिटी परियोजना से बाहर बताए जाने श्री मेहता ने कड़ा विरोध एवं आपत्ति जतायी है चुकी सैदपुर नाला कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से शुरू होकर पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी जीरोमाइल तक जाता है यह पटना के घनी आबादी के बीचो-बीच होकर गुजरता है जो पटना का हृदय स्थली कहा जाता है और इन दोनों विधानसभा क्षेत्र से 30 वर्षों से भाजपा के विधायक प्रतिनिधि करते रहे हैं और वर्तमान में पटना साहिब लोकसभा भी भाजपा का सांसद माननीय रवि शंकर प्रसाद जी हैं इसके बाद भी यह क्षेत्र स्मार्ट सिटी परियोजना से बाहर है बहुत बड़ा इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है इसका मैं घोर निंदा करता हूं और माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं अगर यह क्षेत्र स्मार्ट सिटी से बाहर है तो अविलंब इस क्षेत्र को स्मार्ट सिटी प्रयोजना में सम्मिलित कर सैदपुर पहाड़ी नाला को ढक कर सड़क निर्माण कराने का मांग करता हूं।