Vijay shankar
पटना। एक दिन में चार पुल गिरने पर नेता प्रतिपक्ष श्तेजस्वी यादव ने कहा, अब बिहार में एक ही दिन में 𝟒 पुल गिरने का नया कीर्तिमान डबल इंजन की सरकार में बन गया है।
बीजेपी और नीतीश कुमार की बिहार में 𝟏𝟖 वर्षों की रिकॉर्डतोड़ ईमानदारी एवं सुशासनी नेकचलनी के सौजन्य से 𝟏𝟓 दिन में अभी समाचार लिखे जाने तक कुल 𝟏𝟎 पुल जल समाधि ले चुके है।
डबल इंजन सरकार अब इसका दोष भी विपक्ष को देकर अपने कर्तव्यों, सुशीलता से परिपूर्ण वसूली तंत्र एवं डबल इंजन पॉवर्ड भ्रष्टाचार का इतिश्री कर सकती है।