अध्यक्ष विजय सिन्हा बोले- ठेकेदार को केवल डिबार कर जिम्मेदारी से बच नहीं सकते

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना। बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि कई ठेकेदारों का बिना जीएसटी काटे हुए करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया है।
ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों ने मिली भगत कर यह काम किया है। ग्रामीण कार्य विभाग के सवाल पर सदन में चर्चा हुई। राजद सदस्य के सवाल पर विस स्पीकर विजय सिन्हा ने संज्ञान लिया।

विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज को कहा कि विभाग में बड़े स्तर पर इस तरह कि शिकायत मिलती है। ठेकादार को डिबार कर इंजीनियर बच जाते हैं। जबकि लापरवाही में ठेकेदारों के साथ-साथ इंजीनियरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। आसन ने मंत्री से कहा कि चलते सत्र में ही इस मामले को दिखवाइए और सदन में जानकारी दें।

राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के सवाल पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज ने बताया कि नियमानुसार काम किया गया है। जितना प्रावधान है वो जीएसटी विभाग ने काटा है। वहीं बाकी का जीएसटी वाणिज्यकर विभाग की तरफ से काटा जाता है। सरकार के जवाब से असंतुष्ट राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि इसमें करोड़ों का घोटाला हुआ है। लेकिन मंत्री अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे और वाणिज्यकर विभाग पर जिम्मेदारी दे रहे। यह गलत है । इस मामले की जांच विस की कमिटि से कराई जाये। मंत्री ने सदन को भ्रमित करने का काम किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *