विजय शंकर
पटना । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्य मंत्रिमंडल द्वारा 20 लाख रोजगार देने की घोषणा को महज जुमलेबाजी करार देते हुए कहा है कि पुराने जुमले को हीं नये कलेवर में परोसा गया है ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए सरकार चुनावी वादों को अमलीजामा पहनाने का महज झांसा देने के लिए जुमला साबित हो चुके अपनी पुरानी घोषणाओं को ही नये कलेवर के साथ दुहरा रही है। इसमें पूर्व घोषित कार्यक्रमों ” मुख्यमंत्री कामगार उधमी सह रोजगार सृजन योजना ” और ” प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी ) ” को दुहराने के अलावा नया कुछ है ही नहीं । रोजगार सृजन के उद्देश्य से राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा घोषित उक्त दोनों योजनाएं अबतक जुमला हीं साबित हुआ है।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा “मुख्यमंत्री कामगार उधमी सह रोजगार सृजन योजना ” की घोषणा की गई थी, जिसमें कार्यशील पूँजी के रूप में 10 लाख रूपया देने का प्रावधान किया गया था। जिसके लिए सभी जिलों में ‘ सामान्य सुविधा केन्द्र ( सीएफसी ) खोलना था । पर मुख्यमंत्री की यह घोषणा मात्र जुमला बन कर रह गया और अबतक एक भी बेरोजगार को इसका लाभ नहीं मिला ।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार रोजगार सृजन के नाम पर केन्द्र सरकार का ” प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( पीएमईजीपी ) ” कार्यक्रम है , जिसके तहत उधोग लगाने के लिए 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपया देने का प्रावधान है। जिसमें लगभग 9 लाख रूपया सब्सिडी देने की घोषणा की गई थी। पर यह कार्यक्रम भी मात्र जुमलेबाजी बन कर रह गई।
गत विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की पहल पर चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा नौकरी और रोजगार बन गया था। मजबूरी में भाजपा ने 19 लाख नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था। पर नवगठित नीतीश सरकार नौकरी के सवाल पर अभी तक चुप्पी साधे हुए है जबकि भाजपा के दवाब में 20 लाख रोजगार देने की जुमलेबाजी कर बेरोजगार नौजवानों को झांसा देना चाह रही है।
