मेवालाल चौधरी का इस्तीफा, नीतीश की नौटंकी का प्रथम दृश्य : चितरंजन गगन

विजय शंकर
पटना ; नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मेवालाल चौधरी के मामले में असली गुनाहगार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है । मंत्री ही उन्होंने क्यों बनाया? नीतीश कुमार का दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी ? जानबूझकर भ्रष्टाचारी को पहले मंत्री बनवाया, थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया और घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया गया । तेजस्वी ने कहा कि जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें । महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे । मैंने कहा था ना आप थक चुके है, इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है।

इधर शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे को नौटंकी का प्रथम दृश्य बताते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि इससे नीतीश जी के चेहरे का दाग धुलने वाला नहीं है। उनके हर नाटक से जनता भली भांति परिचित है। मेवालाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से पूर्णतः परिचित रहने के बावजूद नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बना कर शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी । मुख्यमंत्री द्वारा हरि झंडी मिलने के बाद ही उनके द्वारा आज विधिवत रूप से अपने विभाग में जाकर कार्यभार भी संभाल लिया गया और उसके बाद उनसे इस्तीफा ले लिया गया । इस नौटंकी को लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं और इससे नीतीश कुमार का दागदार चेहरा साफ होने वाला नहीं है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह तो अभी नौटंकी का पहला ही दृश्य है। अभी तो पूरा नाटक बचा हुआ है । जब तक यह सरकार रहेगी इस प्रकार का दृश्य आते रहेगा । राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस सरकार की बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर खड़ी हो, उससे भ्रष्टाचार मुक्त शासन की कल्पना करना ही बेमानी होगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *