बिहार ब्यूरो
पटना : राजद विधायक शमीम अहमद का पुत्र बाथरूम का छत का सीमेंट गिराने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।
उल्लेखनीय है कि राजद विधायक शमीम अहमद को विधानसभा अध्यक्ष पुल से 23A/60 सरकारी आवास आवंटित हुआ था जो बैली रोड हड़ताली मोड़ के निकट है। इस आवास के संबंध मे विधायक ने शिकायत की थी कि ये आवास जार जार स्थिति मे है इसलिये उन्हें इसे बदल कर दूसरा आवास दिया जाय मगर उनकी बात को नहीं माना गया।आज जब विधायक का पुत्र उक्त आवास के बाथ रूम मे ज़रूरत के लिये गया तो बाथरूम के प्लास्टर का एक बड़ा चट्टान उसके ऊपर आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।भगवान की अपार कृपा रही कि उसके सर मे गहरा चोट नहीं आया और लड़के का ब्रेन हम्ब्रेज होने से बच गया।
विधायक शमीम अहमद ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण विभाग आवासों के रख रखाव के प्रति लापरवाह है। उन्होंने कहा कि आवासों की रख रखाव पर भवन निर्माण विभाग विशेष धयान दे ताकि भविष्य मे इस तरह की दोबारा कोई घटना न हो।