विजय शंकर
पटना। शादी के बाद तेजस्वी यादव आज देर शाम पत्नी के साथ पटना पहुंचे । पटना आने के बाद पटना हवाई अड्डे पर ही कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी और उसकी पत्नी रेचल उर्फ राजेश्वरी का जोरदार स्वागत किया । राजद के युवा कार्यकताओं के स्वागत से तेजस्वी व रेचल उर्फ राजेश्वरी अभिभूत हो गयी । रेचल उर्फ राजेश्वरी ने उत्साहित कार्यकर्ताओं का प्रणाम करके अभिवादन स्वीकार किया । राजद कार्यकता दोनों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे ।
उल्लेखनीय है कि आने – नहीं आने को लेकर लगातार कयास का दौर चल रहा था । बाद में राजद के समाचार ग्रुप में तेजस्वी के पत्नी के साथ आने की अधिकारिक जानकारी दी गयी जिसके बाद अफवाह पर विराम लग गया । बताया गया कि तेजस्वी यादव सोमवार की शाम 8:00 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेंगे । उनके साथ उनकी पत्नी रेचल उर्फ राजेश्वरी भी होंगी। खरवास शुरू होने वाला है इससे पहले तेजस्वी यादव पटना पहुंच रहे हैं । खरमास महीना में पटना आने का संयोग नहीं बन पाएगा। तेजस्वी यादव पत्नी के साथ पटना पहुंचकर अपने कुल देवी देवताओं के दर्शन भी करेंगे।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव शादी के बाद पटना में भव्य रिसेप्शन देंगे जिसमें खास लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा । रिसेप्शन में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए बुलाया जाएगा।