विजय शंकर
पटना : सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव की परवरिश राजतंत्र की ऐसी मानसिकता के साथ हुई जैसे वे केवल शासन करने के लिए जन्मे हैं, विपक्ष में रहने के लिए नहीं । कांग्रेस और राजद के ये राजकुमार अपने दल की चुनावी पराजय और सत्ता से बाहर किये जाने के जनादेश का सच स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए अनाप-शनाप बयान देते हैं। वे विधानसभा में जातीय गुंडों को बुलाकर पिटवाने का आरोप मुख्यमंत्री पर लगाकर बिहार में लालू प्रसाद की तरह जातीय हिंसा भड़काना चाहते हैं ।
उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा में पुलिस बिल के विरोध में बहस करने के बजाय, जिन लोगों ने अभूतपूर्व उत्पात किया, स्पीकर को उनके कक्ष में बंद किया, टेबल पर चढ़े और सदन की मर्यादाएँ तोड़ीं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए? सदन को सुचारु रूप से चलाना सरकार और स्पीकर के साथ विपक्ष की भी जिम्मेवारी है, जबकि राजद केवल एकतरफा आरोप लगा रहा है ।