राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने दिलाई सदस्यता

विजय शंकर 
पटना : प्रदेश जद(यू.) कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अथिति के तौर पर पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पुत्र श्री रोहित चौधरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जद(यू.) में शामिल हुए। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’  ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने श्री रोहित चौधरी के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि श्री शकुनी चौधरी के घर से उनका पुराना संबंध रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रोहित चौधरी को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा। रोहित चौधरी के पार्टी में आने से तारापुर में हमें मजबूती मिलेगी और वहां डबल मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने राजद शासनकाल को याद करते हुए कहा कि 2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी हर कोई जानता है। 2005 के पहले बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। पुराने शासनकाल में शकुनी चौधरी के घर को तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दिया गया था। अपने विरोधियों को कुचलने के लिए पहले हर तरह का हथकंडा अपनाया जाता था। विकास की तो कोई बात ही नहीं थी, बिहार में सिर्फ आतंक का राज चलता था लेकिन आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार, तेज गति से विकास की ओर बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में लगातार विकास के काम हो रहे हैं।
वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने पर कहा कि तेजस्वी यादव जरा अपने माता-पिता के शासनकाल को याद कर लें कि उस समय बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या हाल थी। अगर उनके पिता के शासनकाल में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था थी तो उनकी माता को दिल्ली एम्स में क्यों ऑपरेशन कराना पड़ा था। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार के अस्पतालों की क्या हालत थी। लेकिन आज अस्पतालों में मरीजों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक महीने में मात्र 39 मरीज पहुंचते थे लेकिन अब महीने में 10 हजार मरीजों का इलाज हो रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया। जिससे लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। बिहार में पिछले 16 सालों में लोगों को जितना रोजगार मिला उतना कहीं नहीं मिला। परिवारवाद की राजनीत करनेवालों को बिहार का विकास कहां से दिखेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है। जब भी राज्य में कोई आपदा आती है तो वे दिल्ली चले जाते हैं। जब पूरा बिहार कोरोना से जूझ रहा तो उस समय वे दिल्ली में प्रवास कर रहे थे लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी की तत्परता का ही नतीजा है कि आज बिहार कोरोना मुक्त राज्य बन चुका है।
वहीं इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष केंद्रीय संसदीय बोर्ड सह् स0वि0प0 श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने श्री रोहित चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि तारापुर में जद(यू.) की जीत पहले से सुनिश्चित थी लेकिन रोहित चौधरी के पार्टी में आने से जीत का मार्जिन बढ़ जाएगा। उन्होंने तारापुर में राजद द्वारा वैश्य समाज को टिकट दिए जाने पर कहा कि 2005 के पहले बिहार में अगर कोई सबसे अधिक परेशान था तो वैश्य समाज के लोग थे। व्यवसाय चौपट हो गया था, व्यापारी वर्ग के लोग बिहार छोड़कर बाहर जा रहे थे। बिहार में अपहरण का उद्योग चलता था। शाम 7 बजे के बाद कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता था। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सत्ता संभालने के बाद बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ। तारापुर के वैश्य समाज के लोग इन बातों को अच्छी तरह से समझते हैं और वे विपक्ष को झांसे में नहीं आनेवाले हैं। पिछली बार तारापुर में जितनी वोट से जीते थे इस बार उससे भी कई गुणा अधिक वोट से जीतेंगे।
वहीं इस अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने श्री शकुनी चौधरी के पुत्र रोहित चौधरी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि जनता दल यूनाइटेड ही एक ऐसी पार्टी है जहां सभी वर्ग के लोगों को समान रूप से सम्मान मिलता है। वहीं कुछ पार्टियां ऐसी है जहां विशेष जाति और धर्म के लोगों को तरजीह दी जाती है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जनता की सेवा के साथ साथ बिहार के विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। सरकार हर वर्ग के लोगों को एक सूत्र में बांधकर चल रही है और सभी के सम्मान का ख्याल रखती है। उन्होंने कहा कि रोहित चौधरी और पार्टी में शामिल होनेवाले सभी लोगों के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उप-चुनाव में इस बार भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और दोनों सीटें हमारी झोली में होंगी। उन्होंने कहा कि रोहित चौधरी के पार्टी में शामिल होने से तारापुर में पार्टी को और मजबूती मिलेगी और हम रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह् बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि रोहित चौधरी के परिवार से ज्यादा तारापुर को कोई नहीं जानता। उप-चुनाव के मौके पर रोहित चौधरी के पार्टी में आने से चुनाव के पहले ही तारापुर का नतीजा सामने आ गया है। बिहार में श्री नीतीश कुमार जी का कोई विकल्प नहीं है इसलिए कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हमारी जीत सुनिश्चित है।
इस अवसर पर श्री रोहित चौधरी ने जद(यू.) में शामिल किए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी उन्हें स्वीकार होगा और वे पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे।
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजीव रंजन प्रसाद, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, मुख्यालय उपाध्यक्ष डॉ0 नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, मुख्यालय सचिव श्री मनीष कुमार व श्री वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश सचिव श्री रणविजय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद और प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिषेक झा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह जानकारी कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *