नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना/रोहतास । कायस्थ समाज के नेता अशोक कुमार
गर्दनीबाग, पटना और रजनीश कुमार वर्मा,
सासाराम,रोहतास ने कहा, कि आदित्य श्रीवास्तव के हत्याओं को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। कायस्थ समाज उसकी हत्या से दुखी है और हत्या के विरोध में समाज बड़ा आडोलन करेगा। उल्लेखनीय है कि 30 जून को रविवार को रोहतास जिला के नासरीगंज (अमियावर) में एक युवा आदित्य श्रीवास्तव की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।
उसके निधन पर पूरा कायस्थ समाज गहरा शोक व्यक्त करता है इस घटना में शामिल अपराधियों का जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करता है और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आग्रह करता है।
आदित्य श्रीवास्तव के पिता का नाम नागेंद्र श्रीवास्तव एवं छोटे भाई का नाम प्रिंस श्रीवास्तव है।
आदित्य श्रीवास्तव बड़ा ही होनहार बच्चा था, वह नासरीगंज में ही जिम का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
कायस्थ नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कायस्थ समाज बड़ा आंदोलन करेगा।