विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईजी पुलिस सुरेश चौधरी ने किया

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना सिटी। पटना सिटी के होटल के एल सेवन परिसर में रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह फगुआ में बड़ी संख्या में रोटरी परिवार से महिलाओं, रोटरी सदस्यों बच्चों और मेहमानों ने रंग गुलाल, गीत संगीत की धुन पर फूलों और गुलालो की होली खेली। रोटरी सम्राट परिवार के सदस्यों द्वारा नृत्य संगीत, डीजे से सजे फगुआ में एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की मुबारक बाद दी गई।

कार्यक्रम का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि आईजी पुलिस सुरेश चौधरी ( अवकाश प्राप्त) , विशिष्ट अतिथि डीजीई रो बिपिन चचान, विशिष्ठ अतिथि २- डीजीएन रो नम्रता ने क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यक्रम चेयरमैन अनूप कुमार ,को चेयरमैन गोविंद चौधरी तथा सहायक मंडलाध्यक्ष कुमुद रंजन की मौजूदगी में किया। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष दिनेश भदानी के साथ रो रुचिता नवाडिया तथा धन्यवाद ज्ञापन चयनित अध्यक्ष देवराज बल्लभ ने किया।


अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चेयरमैन अनूप कुमार एवम सहायक चेयरमैन गोविंद चौधरी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील केशरी को रोटरी श्री मूर्खाधिराज और रो राजेश केशरी को रोटरी श्री महा मुर्खाधीरज की उपाधि से नवाजा गया।
कार्यक्रम की समाप्ति स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे रात्रि भोज के साथ हुई। फगुआ होली में पटना के दूसरे रोटरी क्लबों एवम समाज के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। जिनमे पीडीजी विवेक कुमार, पीडीजी डा राकेश प्रसाद, पीडीजी संजीव ठाकुर, सुधांशु प्रकाश, मधु प्रकाश प्रमुख थे। क्लब सचिव रो अभिषेक पैट्रिक फगुआ में शामिल होने आए मेहमानों की स्वागत में व्यस्त दिखे।

होली मिलन फगुआ को सजाने में सक्रिय महिला रोटरी सदस्यों में क्लब की प्रथम महिला रागिनी मनोज, पूजा एन शर्मा,नूपुर भदानी, शालिनी कुमारी, रेखा यादव, पूनम यादव, नीलम केशरी, लता कपूर , चंचला सिन्हा, मंजू सिन्हा, सरिता कुमारी , पूनम यादव, ममता राज, संगीता कुमारी, शालिनी कुमारी, ने सक्रिय भूमिका अदा की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *