नवराष्ट्र मीडिया b

पटना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक मान्यवर रामनवमी जी, क्षेत्रीय कार्यवाह मोहन सिंह जी ने गर्दनीबाग ठाकुड़बाड़ी परिसर में मां दुर्गा दरबार का पूजन,आरती किया गया एवं कुंवारी कन्या पूजन एवं भोजन में भाग लिया।

 

हाल ही में जदयू से भाजपा में तामझाम के साथ आए डॉ रणबीर नंदन ने यह जानकारी दी और बताया कि आरएसएस के दो शीर्ष नेताओं ने उनके भाजपा में वापस लौटने ने निर्णय को सही बताया और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *