सुभाष निगम
नयी दिल्ली । आज 3 जून से आरएसएस की समन्वय बैठक दिल्ली में शुरू होगी । बैठक 3 दिनों तक चलेगी । इसमें शामिल होने को सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत दिल्ली पहुंच गए हैं । बैठक में संघ अपने से जुड़े तमाम मुद्दों , राजनैतिक हालत, चल रही भाजपा सरकारों और संघ संचालित समाचार एजेंसी जैसे तमाम मुद्दों पर विचार करेगा ।
बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, पूर्व सरकार्यवाह सुरेश जोशी, सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य और अरुण कुमार सरीखे संघ के तमाम बड़े अधिकारी शामिल होंगे । संघ के अलग अलग अनुसांगिक संगठनों के प्रमुख भी अलग अलग समय पर बैठक में शामिल होंगे । कुछ संगठनों के प्रमुख ऑनलाइन भी जुड़ेंगे ।
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि संघ प्रमुख 3 दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और संघ के विभिन्न केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ अनेकों विषयों पर चर्चा करेंगे ।
बैठक में संघ संचालित समाचार एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार को लेकर भी चर्चा संभावित है क्योंकि पिछले तीन साल से समाचार एजेंसी संकटों से गुजर रही है और अस्तित्व भी मिटता जा रहा है जबकि कालांतर में संघ की एक ताकत एजेंसी भी रही है ।
