विजय शंकर
पटना : ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति ने बिहार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डाॅ0 एल0बी0 सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रो में फैल रहे कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु सूचक/टेक्नोलाॅजी सहयोगी पद पर सेवा कार्य हेतु सरकारी आदेश से चार लाख ग्रामीण चिकित्सकों में आपार खुशी है।
दिन-रात ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सच्चा सम्मान दिया है। एन0आई0ओ0एस0 से प्रशिक्षित करवाकर सरकार ने इस कोरोना वैश्विक महामारी में ग्रामीण क्षेत्रों में नियंत्रण हेतु कार्यभार देकर सराहनीय पहल की है। पूरे देश में बिहार ऐसा राज्य है जहाँ इस प्रकार का पहल हुआ है जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
श्री नीतीश कुमार एवं डाॅ0 एल0बी0 सिंह को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के प्रदेश से पंचायत तक के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्य साथीगण ने कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।
उद्गार व्यक्त करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष निवास सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तफा कमाल पासा व बैजनाथ पाठक, प्रदेश संगठन महासचिव सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव बिनोद कुमार जया, प्रवक्ता सुधीर पासवान, सदस्य पवन सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, श्याम कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं साथी सदस्य शामिल हैं।