भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया तृणमूल पर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान व्यापक जनसंपर्क लिए चल रही भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के कोलकाता पहुंचते ही तोड़फोड़ की गई है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। भारतीय जनता पार्टी ने इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना राजधानी कोलकाता के फूलबागान थाना अंतर्गत कादापाड़ा की है। खास बात यह है कि शुक्रवार की रात जब भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में तोड़फोड़ की गई थी उसके ठीक पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई थी। इसीलिए पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने इस तोड़फोड़ की शिकायत चुनाव आयोग से की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने न केवल परिवर्तन यात्रा में तोड़फोड़ की बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा। प्रचार के लिए रखे गए सामानों के गोदाम में भी तोड़फोड़ की गई है। भाजपा के टैबलो को भी तोड़ा गया है। जिस वाहन के जरिए परिवर्तन यात्रा निकाली गई है उसके चालक, खलासी और अन्य कर्मियों को भी मारा पीटा गया है।