बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : कतरास पुलिस अंचल के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के सलानपुर कोलियरी पांच नंबर भूमिगत खदान में बीती रात सशस्त्र अपराधियों के एक दल ने चार कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 120 मीटर केबल लूट कर चलते बने। विरोध करने पर बिजली मिस्त्री गुलाम मुस्तफा का पिटाई की। केबल कटने से पानी का डिवाइटरिंग प्रभावित है। इधर परियोजना पदाधिकारी उमेश पंडित, प्रबंधक राजेंद्र माली समेत ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया तथा सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया। करीब 20-25 अपराधियों का एक दल हाथों में लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, फरसा, रेती समेत अन्य हथियार को लेकर बीती रात खदान में घुस गया। तथा 19 नंबर लेवल में चार कर्मियों बिजली मोची, सरयू रविदास, गुलाम मुस्तफा तथा मुस्तफा अंसारी को वहीं एक जगह पर बैठा दिया तथा जान मारने की धमकी देकर केबल काटने लगा। चार पीलर का केबल काटने के बाद चलते बने। जाने के समय टेलीफोन का तार काट दिया, जिससे खदान के ऊपर सायरन बजने लगी। गार्ड तथा अन्य कर्मी खदान में जाता कि इससे पूर्व ही अपराधी जा चुके थे। केबल की लूट की घटना घटी है। इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी उमेश पंडित ने रामकनाली ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर केबल लूट मामले में जांच पड़ताल की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *