संजय भारती
समस्तीपुर । समस्तीपुर में राजद विधान परिषद के उम्मीदवारी को लेकर पिछले कई दिनों से उठा पटक चलता आ रहा था । जिसकों लेकर राजधानी पटना में राबड़ी आवास पर बुधवार को हाई लेवल का मीटिंग गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से समस्तीपुर के पूर्व विधान परिषद रोमा भारती को समस्तीपुर से राजद का MLC उम्मीदवार बनाया गया है । यहाँ बताते चलें कि रोमा भारती समस्तीपुर के भूतपूर्व राजद अध्यक्ष दिवंगत रामजपित राय की पुत्री एवं जिला राजद के वरिष्ठ नेता दिवंगत अखिलेश राय की पत्नी है । जो पूर्व में समस्तीपुर से विधान परिषद की सदस्य रह चुकी है । समस्तीपुर राजद MLC सीट को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहा था । जिस पर बुधवार को राबड़ी आवास पर राजद , बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव , प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह , राजद प्रदेश महासचिव सह उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव , राजद प्रदेश प्रवक्ता सह समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय साहु , मोहिउद्दीननगर के पूर्व विधायक एज्या यादव , नरेश पासवान , विनोद राय समेत राजद के वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर समस्तीपुर राजद MLC उम्मीदवारी को लेकर विराम लगाते हुए रोमा भारती के नाम का औपचारिक घोषणा कर दी गई है । मालूम हो कि समस्तीपुर सीट पर उम्मीदवार को लेकर राजद ने सस्पेंस बनाए हुए था । जिसको लेकर जिला भर में तरह तरह की चर्चा चल रही थी लेकिन बुधवार को सभी चर्चा पर विराम लग गई । बिहार में महागठबंधन की ओर से राजद 24 सीट में से 23 सीट पर अपना उम्मीदवार देगी तो बांका भागलपुर से सीपीआई अपना उम्मीदवार उतारेगी ।